Fuel & maintenance allowances approval guideline । इंधन एवं रखरखाव भत्ते संबंधित दिशा निर्देश

बाइक के मेंटेनेंस एवं फ्यूल एलाउंसेस से संबंधित दिशा निर्देश


फ्यूल एलाउंसेस एवं बाइक मेंटेनेंस लेने के लिए स्टाफ का परमानेंट होना आवश्यक है।

वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आपके या आपके परिवार या परिचित जनों में से किसी का होना आवश्यक है, वाहन का रजिस्ट्रेशन किसी और के नाम पर होने पर संबंधित मालिक व्यक्ति से एनओसी लेकर जमा करना अनिवार्य है।

वाहन के रजिस्ट्रेशन की फोटो कॉपी एवं इंश्योरेंस की फोटो कॉपी डिक्लेरेशन फॉर्म जमा करते समय संलग्न करनी होगी।

कार्यकर्ता कार ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी ऑफिस में जमा होना अनिवार्य है अल्पावधि के लिए किसी उपयुक्त कारण वर्ष लर्निंग लाइसेंस से मीटर रीडिंग दी जा सकती है।

प्रतिदिन सुबह 9:00 से 9:15 तक के बीच और शाम 6:45 से 7:00 तक के बीच की ही रीडिंग मान्य होगी। मीटर रीडिंग प्रतिदिन लॉग बुक में दर्ज करना अनिवार्य है। 

सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सही समय पर मीटर रीडिंग दर्ज करने कि प्रक्रिया निश्चित समय अवधि के भीतर मीटर के फोटो पर निर्भर करती है। ऑफिस में लगे बायोमैट्रिक अटेंडेंस मशीन में फिंगरप्रिंट लगाते समय दर्ज टाइमिंग एवं मीटर की फोटो सीनियर ऑफिसर तक भेजने मैं 10 मिनट से अधिक का समय अंतराल नहीं होना चाहिए।

ड्यूटी टाइम मैं चल रही मीटर रीडिंग ₹2.30 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से दी जाएंगी साथ ही मेंटेनेंस अलार्म सेट 70 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से जारी रहेंगे।

स्टाफ द्वारा दिए गए नियमों के पालन की संपूर्ण जिम्मेदारी ब्रांच मैनेजर पर भारीत होगी। इन नियमों में अनियमितता पाए जाने पर ब्रांच मैनेजर पिछले 3 दिनों का मेंटेनेंस एवं फ्यूल एलाउंसेस कैंसिल कर सकता/सकती है।

वायडा ग्रुप इंडिया किसी भी प्रकार के नियमों में बदलाव एवं सुधार के अधिकार सुरक्षित रखता है अतः समयानुसार नियमों में परिवर्तन हो सकते हैं।





0 Comments