एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना
के लिए क्या क्या होना चाहिए
1.वह भारत जा नागरिक हो 2. उसकी उम्र 18 से 50 के बीच होनी चाहिए
भारत देश की जीवन बीमा कम्पनी ने बेटियों की शादी और शिक्षा के लिए निवेश करने के लिए आरम्भ की है | इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए इन्वेस्ट कर सकते है |
यह प्लान 21 साल के लिए है | इस योजना के तहत लोगो को 59 रूपये प्रतिदिन बचा कर महीने के 2309 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा लेकिन लोगो को प्रीमियम सिर्फ 18 साल तक ही देना होगा आप अपने चुनी गयी टर्म के 3 साल कम तक ही ( 21-3=18 ) प्रीमियम का भुगतान करना होगा ,
इस पॉलिसी में दो तरफ़ा सिक्युरिटी है, जब पिता के होने पर, तो उसे परिपक्वता राशि मिलती है, पिता की अनुपस्थिति में LIC बच्ची के पिता की अनुपस्थिति की जिम्मेदारी लेता है।
हम PALICY के दोनों पक्ष हैं को समझें
1 पक्ष मैच्योरिटी
कन्यादान पॉलिसी योजना जैसे आप 5 लाख का एलआईसी पॉलिसी 2१ साल के लिए लेते हो तो आपको 18 साल 2309 रूपये की मासिक प्रीमियम भरना होगा एलआईसी की तरफ से 3 साल आपको छूट मिलेगी आप 18 साल में टोटल अमाउंट 4,78,000 भरेंगे ! 21 साल में जब आपकी बेटी की शादी में आपकी मैच्योरिटी हो जाएगी तब आपको ₹10 लाख 33000 मिलेंगे !
2 पक्ष मृत्यु हो जाती है
1. उसके बाद ₹5 लाख तुरंत आपकी डेट पर आपकी बेटी को मिल जाएंगे !
2. उसके बाद आपकी पॉलिसी 2१ साल की थी जिसमें 1 साल तो आपने प्रीमियम भर दिया था बचे २० साल 20 साल तक हर साल आपकी बेटी को पॉलिसी का 10 परसेंट आपके बेटी को मिलेगा यानी ₹5०,००० * 20 = 10लाख
3. और जो आपको मैच्योरिटी पर 10,33,000 मिलने वाले थे वह भी आपकी बेटी की शादी के वक्त पर मिल जाएंगे !
यानी आपकी बेटी को 5 लाख तुरत अथवा 10 लाख हर साल 20% और मैच्योरिटी के 10,33000 लाख टोटल के आपकी बेटी को शादी के वक्त 25,33, 000 मिल जाएंगे जिससे आपकी बेटी की फाइनेंशल प्रोटेक्शन कुछ हद तक सही हो जाएगी !
0 Comments