LIC की कन्यादान योजना आपकी बेटी के भविष्य के लिए एक सुरक्षित आर्थिक बचत योजना है। यह योजना आपकी बेटी की शिक्षा शादी और भविष्य के लिए बड़ी पूंजी बनाती है।
आप अपनी कमाई खर्च और बढ़ती महंगाई पर विचार करें तो आप जल्द ही समझ जाएंगे कि आपकी बेटी की शादी के लिए बचत करना काफी मुश्किल है। यह योजना एलआईसी में आपकी बेटी की उच्च-शिक्षा और विवाह के लिए पूरी तरह के से आर्थिक आजादी देने के साथ-साथ उसके जीवन में उज्जवल भविष्य और लक्ष्य प्राप्ति के लिए बड़ी पूंजी देने के लिए बनाई है।
अगर आप अपनी बेटी का भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित करना चाहते हैं तो आप LIC की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली पॉलिसी ''कन्यादान योजना'' में निवेश करते हुए अपनी बेटी के भविष्य की सभी आवश्यकताओं और उसके सभी सपनों को पूरा करने के लिए आर्थिक सहायता देने में में सक्षम होंगे।
LIC कन्यादान योजना के लाभ
LIC कन्यादान योजना 21 सालों का बेहतरीन बचत योजना प्लान है जिस में LIC आपको 3 वर्षों की छूट प्रदान करती है। यानी 21 सालों की बीमा पॉलिसी में आपको केवल 18 वर्षों तक ही प्रीमियम का भुगतान करना है।
इसमें आप केवल ₹1,30,000लाख का निवेश अगले 18 सालों में किस्त के माध्यम से करते हैं। आप LIC में "त्रैमासिक 1833 रुपए" या ''प्रतिमाह 628 रुपए" की किस्त का विकल्प चुन सकते हैं।
आपको अगले 18 सालों में किस्त के माध्यम से केवल ₹1,30,000 एलआईसी में जमा करना है बदले में LIC आपको ₹2,75,000 की मोटी रकम 21 सालों के बाद आपकी बेटी की शादी के लिए प्रदान करेगी।
पिता की मृत्यु हो जाने के बाद बेटी के भविष्य की सुरक्षा
आपके इस दुनिया में ना रहने पर भी एलआईसी की यह योजना आपकी बेटी को पूरी आर्थिक आजादी देते हुए बेटी के भविष्य की रक्षा करेगी।
1- पिता की मृत्यु हो जाने पर एलआईसी बीमा की किस्त लेना बंद कर देती है और उसे बीमा की मूल राशि ₹1,30,000 तुरंत दे दी जाती है।
2- मान लीजिए पिता की मृत्यु पॉलिसी लेने के पहले या दूसरे साल में ही हो जाती है तो, LIC बीमे की राशि ₹1,30,000 तुरंत देने के बाद से बेटी की पढ़ाई के लिए हर साल 13,000 रुपए आने वाले 20 सालों तक देती रहेगी।
(13,000 प्रतिवर्ष 20 वर्षों तक) यानी पूरे 2,60,000 रुपए LIC आपके न रहने पर आपकी बेटी की शिक्षा और विकास के लिए देती रहेगी।
3- 20 सालों तक बेटी की पढ़ाई के लिए 2,60,000 रुपए देने के बाद LIC आपकी बेटी की शादी के समय बीमा अवधि पूर्ण होने पर पूरे 2,75,000 रुपए की धनराशि आपकी बेटी की शादी के लिए प्रदान करेगी।
इस तरह आपके इस दुनिया में न रहने के बावजूद आपकी बेटी के भविष्य के लिए
तुरंत 1,30,000 रुपए
पढ़ाई के लिए पूरे 2,60,000 रुपए 20 सालों तक और
शादी के वक्त 2,75,000 रुपए
''कुल 6,65,080 रुपए''
मतलब LIC पिता के न रहने पर बेटी की जरूरत के हर समय-समय पर आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करती रहेगी जिससे, आप के बाद आपकी बेटी या आपकी पत्नी को बेटी की पढ़ाई और शादी जैसे खर्चों के लिए किसी और के आगे हाथ ना फैलाना पड़े।
अपने बेटी की सभी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अगर आप LIC की इस सबसे ज्यादा लाभ देने वाली पॉलिसी को और अच्छे तरीके से समझना चाहते हैं और पॉलिसी खरीदना चाहते हैं तो तुरंत +91 6262220337 नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त करें।
0 Comments