एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2021 पात्रता व लाभ


एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना को भारत देश की जीवन बीमा कम्पनी ने बेटियों की शादी और शिक्षा के लिए निवेश करने के लिए आरम्भ की है | इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए इन्वेस्ट कर सकते है | यह प्लान 25 साल के लिए है | इस योजना के तहत लोगो को 121 रूपये प्रतिदिन बचा कर महीने के 3600 रूपये के प्रीमियम का भुगतान  करना होगा लेकिन प्रीमियम सिर्फ 22 साल तक ही देना होगा | इस एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के 25 साल पूरे होने के बाद आपको 27 लाख रूपये दिए जायेगे |


आप इस इंसोरेंस प्लान को 13 से 25 साल के लिए ले सकते है | इस  LIC Kanyadan Policy Scheme के तहत आप अपने चुनी गयी टर्म के 3 साल कम तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा | कोई भी व्यक्ति कम से कम 1 लाख रूपये तक का बीमा ले सकता है | आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि आपके साथ साझा करने जा रहे है |


एल आई सी कन्यादान पॉलिसी स्कीम के अंतर्गत पॉलिसी लेने के लिए पिता की न्यूनतम आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए  वर्ष होनी चाहिए और बेटी की न्यूनतम आयु 1 वर्ष होनी चाहिए | यह प्लान 25 साल के लिए मिलेगा  | यह एल आई सी कन्यादान पॉलिसी स्कीम आपकी और आपकी बेटी की अलग अलग आयु के हिसाब से भी मिल सकती है| बेटी की आयु के हिसाब से इस पॉलिसी की समय सीमा घटा दी जाएगी | अगर कोई व्यक्ति कम या ज़्यादा प्रीमियम का भुगतान करना चाहता है  तो वह इस पॉलिसी प्लान में शामिल हो सकता है और इस योजना का लाभ उठा सकता है |


इस योजना का मुख्य उद्देश्य जैसे की आप लोग जानते है कि बेटी की शादी के लिए बचत करना बहुत मुश्किल है इसलिए लाइफ इंसोरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया कम्पनी ने  बेटी की शादी के लिए इन्वेस्ट करने की पॉलिसी शुरू की है जिससे लोग इस योजना में इन्वेस्ट करके अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए पैसे जोड़ सके | इस LIC Kanyadan Policy के ज़रिये पिता अपनी बेटी के भविष्य की सारी आवश्यकताओ को  पूरा करने में सक्षम होंगे  और आप अपनी बेटी के  सभी सपनो को पूरा कर सकेंगे और अपनी बेटी की शादी में पैसो को लेकर परेशानियों से मुक्त हो सकेंगे |


  • एक्सक्लूजंस: यदि पॉलिसी धारक पॉलिसी आरंभ होने के 12 महीने के अंदर आत्महत्या कर लेता है तो उसे इस पॉलिसी का कोई लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • फ्री लुक पीरियड: पॉलिसी धारक को 15 दिन का फ्री लुक पीरियड पॉलिसी शुरू होने की तारीख से प्रदान किया जाता है। यदि वह पॉलिसीधारक पॉलिसी की किसी भी नियम व शर्तों से संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी से बाहर निकल सकता है।
  • ग्रेस पीरियड: इस पॉलिसी के अंतर्गत 30 दिन का ग्रेस पीरियड वार्षिक, त्रैमासिक भुगतान की स्थिति में प्रदान किया जाता है। मासिक भुगतान की स्थिति में 15 दिन का ग्रेस पीरियड प्रदान किया जाता है। ग्रेस पीरियड के दौरान पॉलिसी धारक से कोई भी लेट फीस की वसूली नहीं की जाती है। यदि पॉलिसी धारक ग्रेस पीरियड की एक्सपायरी डेट से पहले प्रीमियम का भुगतान नहीं करता है तो उसकी पॉलिसी टर्मिनेट कर दी जाएगी।
  • सरेंडर वैल्यू: अनुमति: पॉलिसी धारक को 3 वर्षों के प्रीमियम का भुगतान करने के बाद इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी सरेंडर करने की अनुमति प्रदान की जाती है।

दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • पते का सबूत
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • योजना के प्रस्ताव का विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षर किया हुआ फॉर्म
  • पहला प्रीमियम भरने के लिए चेक या केश
  • जन्म प्रमाण पत्र

कन्यादान पॉलिसी की पात्रता

  • इस पॉलिसी को केवल बेटी के पिता के द्वारा ही खरीदा जा सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत आयु सीमा 18 से 50 वर्ष है।
  • एलआईसी कन्यादान पॉलिसी खरीदने के लिए बेटी की आयु कम से कम 1 वर्ष होनी चाहिए।
  • परिपक्वता के समय न्यूनतम बीमित राशि ₹100000 होनी चाहिए।
  • परिपक्वता के समय अधिकतम बीमित राशि की कोई सीमा नहीं है।
  • इस योजना के अंतर्गत 13 से लेकर 25 वर्ष की पॉलिसी अवधि है।
  • एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के अंतर्गत पॉलिसी की अवधि प्रीमियम भुगतान की अवधि से 3 वर्ष ज्यादा है। यदि पॉलिसी की अवधि 15 वर्ष है तो पॉलिसी धारक को 12 वर्ष ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

प्रीमियम का भुगतान कब करना होगा?

आप इस योजना के अंतर्गत प्रीमियम का भुगतान अपनी सहूलियत के हिसाब से कर सकते हैं। आप चाहे तो प्रीमियम का भुगतान 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने में आप प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।

एल आई सी कन्यादान पॉलिसी के मुख्य तथ्य

  • एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के माध्यम से आप अपनी बेटी का भविष्य आर्थिक रूप से स्वतंत्र बना सकते हैं।
  • यह पॉलिसी परिपक्वता तिथि के 3 साल पहले तक की अवधि के लिए लाइफ रिस्क कवर प्रदान करेगी।
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत बीमित व्यक्ति को परिपक्वता के समय एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी।
  • एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के अंतर्गत यादी पिता की मृत्यु हो जाती है तो प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा।
  • यदि एक्सीडेंट के कारण लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 1000000 रुपए प्रदान किए जाएंगे।
  • यदि लाभार्थी की मृत्यु प्राकृतिक कारण की वजह से होती है तो इस स्थिति में ₹500000 प्रदान किए जाएंगे।
  • परिपक्वता तिथि तक प्रति वर्ष ₹50000 का प्रीमियम भरा जाएगा।
  • एलआईसी कन्यादान पॉलिसी का लाभ भारत से बाहर रहने वाले भारतीय नागरिक भी उठा सकते हैं।

सीरियल नंबरआधारसुकन्या समृद्धि योजनाएल आई सी कन्यादान पॉलिसी
1.नागरिकताकेवल भारतीय नागरिकों द्वारा ही आवेदन किया जा सकता है।इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य नहीं है।
2.आयुइस योजना को बेटी की 10 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले खरीदा जा सकता है।बेटी की आयु कम से कम 1 वर्ष पिता की आयु 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष
3.खाताधारकसुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाताधारक बेटि होगी।एल आई सी कन्यादान पॉलिसी के अंतर्गत खाताधारक बेटी का पिता होगा।
4.सम एश्योर्ड लिमिटकिए हुए भुगतान के अनुसार सीमितन्यूनतम एक लाख, अधिकतम कोई सीमा नहीं।
5.सीमाRs 150000 लाखकोई सीमा नहीं।
6.खाता परिपक्वता अवधिबालिका द्वारा अपने खाते को 21 वर्ष की आयु होने तक या 18 वर्ष के बाद उसकी शादी होने तक संचालित किया जा सकता है।13 से 25 वर्ष
7.ऋण सुविधाउपलब्ध नहीं है।पॉलिसी खरीदने के 3 वर्ष के बाद लोन प्राप्त किया जा सकता है।
8.भुगतान की शर्तेंइस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है।पॉलिसी की अवधि के अंतर्गत 3 वर्ष।
9.योजना का प्रकारयह बालिकाओं की शिक्षा एवं विवाह के लिए आरंभ की गई एक बचत योजना है।इस योजना में जीवन लक्ष्य योजना की विशेषताएं संयुक्त है।
10.मृत्यु की स्थिति मेंयदि खाता धारक की मृत्यु हो जाती है तो खाताधारक के माता-पिता को नियमित ब्याज पर राशि का भुगतान किया जाता है।पिता की मृत्यु होने की स्थिति में प्रीमियम माफ कर दिया जाता है।
11.मुआवजाकोई मुअफजा नहीं प्रदान किया जाता।यदि प्राकृतिक कारण की वजह से मृत्यु होती है तो ₹500000, यदि किसी दुर्घटना में मृत्यु होती है तो ₹ 1000000 रुपए




0 Comments