2. सक्षम क्लब मेंबर - पुरुष
अस्मिता / सक्षम क्लब में पात्र बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज -
1. आधार कार्ड की फोटो कॉपी
2. एक पासपोर्ट साइज फोटो
3. बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
1. अस्मिता / सक्षम क्लब मेम्बरो के लिए 500 रूपए प्रतिमाह से अधिक के प्रीमियम पर प्रति क्लाइंट 500 रूपए इंसेंटिव जनरेट होगा।
2. 500 रूपए से कम की मासिक प्रीमियम पर 350 रूपए इंसेंटिव जनरेट होगा।
3. 2500 से अधिक कि मासिक प्रीमियम पर 700 प्रति क्लाइंट जनरेट होगा।
( प्रीमियम CGST और SGST को छोड़कर मान्य )
4. इंसेंटिव एक माह मे 2 बार ट्रांसफर होगा।
5. 1-15 तारीख तक के कामकाज हेतु इंसेंटिव 25-30 तारीख के बीच भेजा जाएगा।
16-30 तारीख तक के कामकाज हेतु इंसेंटिव 10-15 तारीख के बीच भेजा जाएगा।
6. बीमा धारक के रिस्क कवर शुरु होने पर ही पालिसी कम्प्लीट मानी जाएगी। यानी आपको बीमा धारक से उसका 3 माह का त्रैमासिक प्रीमियम या 2 माह का मासिक प्रीमियम बैंक डिटेल सहीत लेना होगा।
7. प्रत्येक इंसेंटिव 10 क्लाइंट्स की पाॅलीसी के पूरे होने पर जनरेट होगा। पहले 3 इंसेंटिव या 15,000 रूपए नगद दिए जा सकते हैं।
8. कल्ब मेम्बर्स अपने क्लाइंट्स कि पहली 3 किश्तों तक स्टाफ के सहयोह हेतु प्रतिबद्ध रहेंगे।
0 Comments